एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
यहां सायें भी रंग बदलते देखे
चलती फिरती लाशों के बीच,
कई कुचले ख़्वाब देखे
कई हजार अरमां उल्टे पांव जाते देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
यहां रंग बदलते दिल भी देखे
रुख हवा का देख रुख बदलते रूप देखे
इंसान का रूप लिए कई सारे गिरगिट देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
सामने सामने हसते बोलते इंसान देखे
पीछे पीछे खंजर लिए वही सारे हैवान देखे
बेमौत मारे गए जज़्बात और भरोसे देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
धन्यवाद!
प्राची खैरनार.
Copyright © Prachi Khairnar.
यहां सायें भी रंग बदलते देखे
चलती फिरती लाशों के बीच,
कई कुचले ख़्वाब देखे
कई हजार अरमां उल्टे पांव जाते देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
यहां रंग बदलते दिल भी देखे
रुख हवा का देख रुख बदलते रूप देखे
इंसान का रूप लिए कई सारे गिरगिट देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
सामने सामने हसते बोलते इंसान देखे
पीछे पीछे खंजर लिए वही सारे हैवान देखे
बेमौत मारे गए जज़्बात और भरोसे देखे. .
एक चेहरे पे कई चेहरे देखे. .
धन्यवाद!
प्राची खैरनार.
Copyright © Prachi Khairnar.